स्किनकेयर के लिए बेस्ट है एलोवेरा, जाने घर में उगाने का तरीका

Photo Credits: Unsplash

एलोवेरा का छोटा सा पौधा आपके बहुत काम आ सकता है. फिर चाहे वजन कम करना हो या फिर त्‍वचा का सौंदर्य बढ़ाना हो, एलोवेरा हर तरह से शरीर को लाभ पहुंचाता है.

एलोवेरा जैल और इसका जूस बहुत सी चीजों के लिए इस्तेमाल होता है. और इन चीजों के लिए आपको बाजार नहीं जाना पड़ेगी अगर घर पर ही एलोवेरा का पौधा लगा लें. 

सबसे पहले एलोवेरा की 3-4 पत्तियों को अच्‍छी तरह से साफ कर के अलग-अलग कर लें.  

इसके बाद प्‍लास्टिक के एक डिस्पोजल गिलास में साधारण मिट्टी लें और इस मिट्टी के बीच में हाथ से गहरी जगह बनाएं और एलोवेरा की पत्तियों के निचले हिस्‍से को मिट्टी में अच्‍छी तरह से दबा दें. 

इसके बाद आपको गिलास के निचले हिस्‍से में 3-4 छेद करने हैं ताकि पानी जमा न हो. अगर पानी जमा होगा तो एलोवेरा का पौधा ग्रो नहीं करेगा बल्कि यह सूख जाएगा.

अब इस पौधे को लगभग 50 दिनों के लिए शेड में रखें. जब नई पत्तियां निकलने लग जाएं तो आप इसे 6 इंच के गमले में ट्रांसफर कर सकते हैं. 

गमले में पानी को बाहर निकालने के लिए अच्‍छा ड्रेनेज सिस्टिम होना चाहिए. साथ ही, गमले में अच्छा भुरभुरा पॉटिंग मिक्स बनाकर भरें. 

अब एलोवेरा के पौधे को गमले में लगा दें और कछ दिन बाद आप इस पौधे को डायरेक्‍ट सन लाइट में भी रख सकते हैं. 

एलोवेरा का पौधा मॉनसून में लगाना बेस्ट रहता है. ऐसे में आपका एलोवेरा का पौधा अच्‍छी तरह से ग्रो करता है.