WhatsApp Image 2024 10 03 at 10213 PM

घर में कैसे लगाएं काली मिर्च का पौधा 

gnttv com logo
WhatsApp Image 2024 10 03 at 10103 PM

काली मिर्च जैसे मसालों को आप अपने घर में उगा सकते हैं.

WhatsApp Image 2024 10 03 at 10043 PM

काली मिर्च का पौधा लगाते वक्त आपको चाहिए गमला, खाद, मिट्टी और काली मिर्च के बीज. काली मिर्च के बीज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे.

WhatsApp Image 2024 10 03 at 10141 PM

काली मिर्च के पौधे के लिए लाल और लैटेराइट मिट्टी सबसे अच्छी बताई जाती है.आप भी लाल और लैटेराइट मिट्टी में ही काली मिर्च का पौधा लगाएं.

आप जिस भी मिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका पीएच लेवल 5 से 6 के बीच का होना चाहिए.

जैविक खाद काली मिर्च के लिए सबसे अच्छी होती है. आप गाय या भैंस के गोबर और चाय पत्ती को खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

काली मिर्च का पौधा लगाने के बाद पानी देने के साथ-साथ पौधे पर होममेड कीटनाशक स्प्रे करें.

बेकिंग सोडा, नीम के पत्ते ,सिरका और नींबू के रस का इस्तेमाल करके आसानी से  होममेड कीटनाशक बनाया जा सकता हैं.

बीज लगाने के लगभग आठ से दस महीने बाद काली मिर्च के पौधे पर फल दिखाई देने लग जाते हैं. तभी आप इसकी कटाई कर सकते हैं.

इन बातों को ध्यान रख कर आप काली मिर्च लगा सकते हैं.