गमले में भी उगा सकते हैं लौकी

आप भिंडी, टमाटर, बैगन, गवार फली, लौकी जैसी कई सब्जियां छोटे-छोटे गमले में उगा सकते हैं.

आइए आज लौकी उगाने की टिप्स आपके साथ शेयर करते हैं.

गमले में लौकी को उगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करें. 

इसके बाद मिट्टी में रेत और गोबर की खाद मिलाएं. 

पॉटिंग मिक्स को गमले में भरने के बाद लौकी के बीज को मिट्टी में आधा इंच की गहराई से लगा दें. 

गमले में लौकी का बीज लगाने के बाद उसे तेज धूप में ना रखें और पानी का छिड़काव करते रहें.

कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि लौकी का नन्हा पौधा आपके गमले में निकल आया है.

जब पौधा 3-4 फीट बढ़ जाए तो उसके आस-पास लकड़ी लगाकर रस्सी से बांध दें.

इसके अलावा पौधे को कीड़ों से बचाकर रखने के लिए नियमित रुप से कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करें.