Photo Credits: Unsplash/Wikipedia
लौंग ऐसी चीज है जो आपको हर एक घर की रसोई में मिल जाएगी. चाय के मसाले, सब्जी में खास तड़के से लेकर पूजा सामग्री तक में लौंग का इस्तेमाल होता है.
साथ ही, लौंग कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी हल है. जैसे लौंग का तेल दांत के दर्द में बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है.
आज हम आपको बता रहे हैं कि आप घर में लौंग कैसे उगा सकते हैं और वह भी गमलों में.
सबसे पहले आप गमला लें और इसमें मिट्टी, रेत और गोबर की खाद का मिश्रण बनाकर भर दें.
इसके बाद, आप इसमें लौंग के पौधे की कलम लगा सकते हैं. कलम लगाने से पहले इसे कुछ देर पानी में भिगोकर रखें.
इसके बाद गमले में कलम लगा दें और इसको ऐसी जगह रखें जहां इसे इनडायरेक्ट धूप मिल सके.
गमले में नियमित तौर पर पानी देते रहें ताकि पौधे की ग्रोथ न रुके.
जब कलम जड़ पकड़ ले तो आप गमले को धूप वाली जगह पर रख सकते हैं.
इसके बाद रेगुलर तौर पर गोबर की खाद या लिक्विड खाद पौधे को देते रहें.