प्याज की मदद से हफ्ते भर में बढ़ाएं आईब्रो

हमारी आईब्रो, हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाती है. लेकिन कई बार इसकी कम ग्रोथ के चलते चेहरा सूना लगता है.

कुछ लोगों की आईब्रो ग्रोथ अच्छी होती है तो वहीं कुछ लोग पतली आईब्रो से परेशान रहते हैं.

तो चलिए आज आपको हम बताएंगे कि आखिर घर के सामान से आईब्रो कैसे बढ़ा सकते हैं.

कैस्टर ऑयल और प्याज- आईब्रो की प्राकृतिक ग्रोथ के लिए नियमित रूप से आईब्रो पर प्याज का रस और कैस्टर ऑयल मिलाकर लगाएं, और करीब एक घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें. 

कोकोनट ऑयल- कोकोनट ऑयल में विटामिन ई और फैटी एसिड होते हैं. आप कोकोनट ऑयल को अपनी आईब्रो पर रात भर के लिए लगाएं और सुबह धो लें.

आंवला-आंवला में विटामिन सी होता है जो आपकी आईब्रो को ग्रो करने में मदद कर सकता है. 

नारियल पानी- नारियल पानी में विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो आपकी आईब्रो को अच्छी ग्रोथ देता है. 

बायोटिन- बायोटिन एक विटामिन है जो आपकी आईब्रो को ग्रो करने में मदद कर सकता है. 

आपकी आईब्रो की ग्रोथ आपकी लाइफस्टाइल और खान-पान पर भी निर्भर करती है जिसका आपको खास ध्यान रखना चाहिए.