(Photos Credit: Meta AI)
त्योहारों के मौसम में फूलों की खूब बिक्री होती है. खासकर गेंदे के फूल पूजा और सजावट के लिए इस्तेमाल होते हैं.
गेंदे के फूलों को इस्तेमाल करने के बाद आप क्या करते हैं? फेंक देते हैं? अगर आप ऐसा करते हैं तो आज से ही बंद कर दें.
आप पुराने, सूखे फूलों से गेंदे के नए पौधे उगा सकते हैं इससे पूरे सीजन आपके पास फूल रहेंगे.
गेंदे का फूलों को उगाने के लिए सबसे पहले घर में ऐसी जगह चुनें जहां धूप आती हो. छत, बालकनी या आंगन, कहीं पर भी आप इन्हें गमलों में लगा सकते हैं.
अब सबसे पहले आप पूराने फूलों की पंखुडियां को अलग-अलग कर लें. ये सूखी पंखुडियां बीज की तरह काम करती हैं.
अब एक 14-16 इंच के गमले में या फिर किसी पुरानी बाल्टी या टब में आप पॉटिंग मिक्स भरें. पॉटिंग मिक्स से मतलब है मिट्टी, रेत और गोबर की खाद का मिश्रण.
मिट्टी भरने के बाद पंखुडियों को इसमें बिखेर दें. फिर हल्के हाथ से इन्हें मिट्टी के साथ मिला दें और अब पानी दें.
गमले को सीधा धूप में न रखें बल्कि ऐसी जगह रखें जहां धूप सीधी न पड़े लेकिन वह जगह गर्म हो.
कुछ दिन में जब बीज अंकुरित हो जाएं तो इसे धूप में रखें ताकि इन्हें हर रोज कुछ घंटों की धूप मिले.
अंकुरित होने के तकरीबन 20-22 दिन बाद पौधे तैयार होने लगेंगे. और कुछ दिनों बाद फूल लगने लगेंगे.
ध्यान रहे कि पौधों को पानी जरूरत के हिसाब से दें. पौधे को सूखने और साथ-साथ ओवर वाटरिंग से भी बचाएं.