(Photos Credit: Getty/Ugao)
हम में से कई लोग अपने घर में मनी प्लांट लगाना चाहते हैं.
यह पौधा न सिर्फ देखने में सुंदर लगता है बल्कि हिन्दू धर्म में शुभ भी माना जाता है.
अगर आप भी अपने घर में मनी प्लांट लगा चुके हैं या लगाना चाहते हैं तो उसकी ग्रोथ के लिए यह ट्रिक काम आएगी.
दरअसल हम कई बार अपने घर में पौधे लगा लेते हैं लेकिन उनकी सही देखरेख न पता होने के कारण हम उन्हें फलता-फूलता नहीं देख पाते.
आप अपने मनी प्लांट को चार गुणा तेज़ी से बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ पानी और दूध की जरूरत है.
आप सबसे पहले दो ग्लास पानी लें. इसमें तीन-चार चम्मच दूध मिलाएं. ध्यान रखें कि यह कच्चा दूध हो.
इसके बाद मिश्रण को मनी प्लांट की जड़ में डाल दीजिए. आप इसे एक स्प्रे बॉटल में भरकर पत्तियों पर स्प्रे भी कर सकते हैं.
इससे न सिर्फ पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी बल्कि उसकी पत्तियां साफ और चमकदार भी रहेंगी.
इस तरीके को अपनाकर आप अपने मनी प्लांट को कई गुना तेजी से बढ़ा सकते हैं.