पार्टनर के
खर्चीले स्वभाव को
ऐसे करें हैंडल

By: Shivanand Shaundik

रिलेशनशिप में कपल्स के बीच अंडरस्टैंडिंग होना बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार एक पार्टनर काफी खर्चीले स्वभाव का होता है, तो दूसरा पैसे की बचत करता है.

आइए खर्चीले पार्टनर को हैंडल करने के आसान तरीके जानते हैं, जिससे आपका पार्टनर बचत करना सीख सकता है.

पार्टनर के फिजूलखर्ची आदतों से परेशान हैं, तो घर का बजट बनाने में पार्टनर की हेल्प लें. ऐसे में आपके साथी को घर के खर्चे और सेविंग्स का आइडिया रहेगा.

अपने पार्टनर के खर्चीले स्वभाव से परेशान होकर कभी भी गुस्से से बात ना करें. पार्टनर को प्यार से बैठकर समझाएं और सेविंग करने के फायदे बताएं.

ज्यादातर कपल्स अपना ज्वॉइंट बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, पार्टनर के खर्चीले स्वभाव को कम करने के लिए सेपरेट बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं.

पार्टनर का सेपरेट अकाउंट होने से पैसों का हिसाब रखना आसान होगा और वह फिजूलखर्चे के बजाय सेविंग पर ध्यान देंगे.

पार्टनर की फिजूलखर्ची
आदत को कम करने के लिए मार्केट जाने से पहले जरूरत के चीजों की शॉपिंग लिस्ट बनाएं.

अपने पार्टनर के खर्चीले स्वभाव से छुटकारा पाने के लिए उससे अपने फ्यूचर गोल्स डिस्कस करें कि कुछ पैसों की बचत करके आप फ्यूचर में कैसी लाइफस्टाइल चाहते हैं?

अपने पार्टनर संग बैठ अपने फ्यूचर गोल्स को लिखकर ऐसी जगह रखें, जहां दोनों पार्टनर को फ्यूचर के गोल्स बार-बार रिमाइंड होते रहें.