(Photos Credit: Getty)
अक्सर महिलाएं फटी एड़ियों से परेशान रहती हैं. ये पैरों की खूबसूरती में दाग लगा देती हैं.
फटी एड़ियां न सिर्फ देखने में खराब लगती हैं, बल्कि इससे चलने में भी मुश्किल आती है.
यहां हम आपको रातों-रात फटी एड़ियों को मुलायम बनाने का घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं.
15-20 मिनट तक गुनगुने पानी में नमक डालकर पैरों को भिगोएं. फिर पैर स्क्रब करें. इससे डेड स्किन निकल जाएगी और एड़ियां मुलायम हो जाएंगी.
रात को सोने से पहले एड़ियों पर नारियल तेल लगाएं. यह आपकी एड़ियों को हाइड्रेट रखता है.
एक चम्मच वैसलीन में नींबू का रस मिलाकर एड़ियों पर लगाएं. इससे एड़ियां नहीं फटेंगी.
ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण भी एड़ियों को मुलायम बनाने में मदद करता है.
फटी एड़ियों पर मक्खन या घी का लेप लगाएं और इसे रात भर के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से आपकी फटी एड़ियों को गहरायों से पोषण देता हैं.