धोखेबाज लोगों को ऐसे पहचानें

हमारी जिंदगी के अलग अलग पड़ाव पर कई ऐसे लोग मिलते हैं जो बाहर से कुछ और होते हैं लेकिन अंदर से कुछ और. 

ऐसे लोग शातिर और धोखेबाज होते हैं. जब हमें सबसे ज्यादा उनकी जरूरत होती है तब ये लोग अपना असली रंग दिखाते हैं.

धोखेबाज लोग स्लो पॉइजन की तरह होते हैं. जो साथ तो अपनों की तरह रहते हैं लेकिन अंदर ही अंदर आपकी जड़ें खोखली कर रहे होते हैं.

ऐसे में हम कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसको ध्यान में रखकर आप समय रहते ही ऐसे लोगों की पहचान कर पाएंगे.

धोखेबाज लोग आपकी गलत बातों पर भी हामी भरेंगे. दरअसल में वो आपकी तरक्की से जलते हैं और चाहते हैं कि आप गलत फैसले लें.

Heading 3

धोखेबाज और झूठे लोग नज़रें मिला कर बात करने से कतराते हैं. आप आसानी से पकड़ पाएंगे कि वो बनावटी बातें कर रहा है.

कपटी लोग आपकी जरूरत से ज्यादा तारीफ करेंगे और हमेशा अपना काम निकालने का प्रयास करेंगे. 

धोखेबाज लोग सामने से आपसे मीठी बातें करेंगे लेकिन पीठ पीछे आपके लिए जहर उगलेंगे. 

खुद को भोला दिखाने वाले लोग कई चेहरा लेकर घूमते हैं. ऐसे लोग किसी के नहीं होते.