First Date में ऐसे जीतें लड़की का दिल
By-GNT Digital
पहली डेट हमेशा खास होनी चाहिए. इस खास पल में सभी की ये कोशिश रहती है कि सामने वाले को कैसे इंप्रेस किया जाए.
जब आप किसी लड़की को पहली बार डेट पर ले जाएं तो उसे इंप्रेस करने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए.
पहली डेट पर ज्यादा बोलने की बजाय आपको उसकी बातें सुननी चाहिए. अपनी बातों को थोपने की कोशिश न करें.
पहली मुलाकात में थोड़ा बहुत मजाक करें, लड़कियों को ऐसे लड़के बहुत पसंद होते हैं.
पहली डेट पर आप उन्हें बताएं कि आपके लिए उनके मन में बहुत रिस्पेक्ट है.
आप अपने लुक, अपने एटीकेट्स का भी पूरा ध्यान रखें. लड़की के पास रफ एंड टफ लुक में न चले जाएं.
पहली डेट के लिए आप कितनी अच्छी जगह चुनते हैं इसका भी लड़की पर खास प्रभाव पड़ता है.
पहली डेट पर समय से पहले पहुंचे. लड़कियों को ये बात बहुत पसंद आती है कि कोई उनका इंतजार करे.