वर्क फ्रॉम होम में बॉस को कैसे करें इम्प्रेस

आजकल कई दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर है.

घर से काम करना अच्छा तो है. लेकिन इसमें कुछ परेशानियां भी हैं, जिनका सामना सभी एम्प्लॉइज को करना पड़ता है.

सबसे बड़ी परेशानी है करियर ग्रोथ की क्योंकि एम्प्लॉइज अपने मैनेजर या बॉस के सामने नहीं होते हैं. घर से काम करने पर अपने बॉस को इम्प्रेस करना भी एक बड़ा चैलेंज है.

आइए जानते हैं वर्क फ्रॉम होम में भी आप अपने बॉस को कैसे इम्प्रेस कर सकते हैं.

वर्क फ्रॉम होम में भी आपको जितने घंटे का काम दिया गया है. उतने घंटे पूरी ईमानदारी से काम करें.

आपको अपने बॉस को रोजाना अपना डे-वर्क प्लान शेयर करना चाहिए. इससे आपके बॉस को आपके काम के बारे में पता चलता है.

अगर आप घर से काम कर रहें है तो अपने बॉस के हर कॉल का जवाब दें. कोई भी कॉल मिस न करें.

बॉस के साथ समय-समय पर बातचीत करते रहें.

मैसेज और ईमेल का भी जवाब समय पर दे देना चाहिए, इससे बॉस आपसे इम्प्रेस होते हैं.

बॉस के कोई भी दिए गए जिम्मेदारी को पूरा करने में समय न लगा कर उसे सही समय पर करें.