गुलाब में आएंगे पत्तियों से ज्यादा फूल

गुलाब के पौधे आपकी बालकनी या बगिया को खुशबू से भर देते हैं. ये देखने में भी सुंदर लगते हैं.

अगर आप भी इस गर्मियों में अपने गुलाब में ढेर सारे फूल पाना चाहते हैं तो इसमें चायपत्ती की खाद दें.

घर पर बनी दूध वाली चाय बनाने के बाद जो चाय पत्ती निकलती है उसको धोकर अच्छे से सूखा लीजिए.

हर 15-20 दिनों पर यह सूखी चाय पत्ती में से 2 चम्मच गुलाब में डालें, आपके पौधे में बहुत अच्छे गुलाब आने लगेंगे.

इसके अलावा जब गुलाब के फूल सूखकर खराब होने लगें तो आप उन्हें समय पर काटकर पौधे से अलग कर दें. 

इससे पौधे की एनर्जी बचती है जो पौधे की ग्रोथ में काम आती है.

गुलाब की अच्छी ग्रोथ के लिए गमले की मिट्टी को हर 15 दिनों पर अच्छे से गुड़ाई करें. इससे आपके गुलाब में पत्तियों से ज्यादा फूल आएंगे.

ऐसा करने से कुछ हीं दिनों में आपका गुलाब का पौधा फूलों से भर जाएगा.