(Photos: Unsplash/Pexels)
क्या आप भी कॉकरोच से परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं?
अगर हां तो जरूरी नहीं है आप बाजार से महंगे स्प्रे खरीदकर लाएं. कुछ घरेलू तरीकों से भी आप इन्हें भगा सकते हैं.
बेकिंग सोडा- एक कप पानी में दो चम्मच बेकिंड सोडा डालें और थोड़ी सी चीनी मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें.
अब इसे किचन के कोने-कोने में छिड़कें. इससे कॉकरोच बाहर निकल के भागने को मजबूर हो जाएंगे.
तेजपत्ता- तेजपत्ते को पीसकर पाउडर बना लें और गर्म पानी मिलाकर किचन में स्प्रे करें. इससे कॉकरोच किचन से निकल भागेंगे.
मिट्टी का तेल- मिट्टी के तेल को पानी के साथ मिलाकर जहां कॉकरोच हैं वहां डालें. ये किचन से कॉकरोच मार भगाएगा.
लौंग- 10 से 12 लौंग पीस कर इसे नीम के तेल में मिलाकर किचन के कोने-कोने में छिड़क दें. लौंग की गंध से कॉकरोच भाग जाते हैं.
अगर आप भी घर में कॉकरोच की समस्या से परेशान हैं तो अपना लें ये उपाय.