Images Credit: Meta AI
गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत किचन में होती है. गर्मी की वजह से उसमें रहना मुश्किल होता है.
लेकिन कुछ उपाए अपनाकर किचन को ठंडा रखा जा सकता है. चलिए ऐसे ही 7 कारगर टिप्स बताते हैं.
खाना बनाते समय निकलने वाली गैस और भाप को बाहर निकलने के लिए किचन में एग्जॉस्ट फैन या चिमनी लगाकर गर्मी से राहत पा सकते हैं.
किचन को ठंडा रखने के लिए खिड़कियां और दरवाजे खोलकर खाना बनाना चाहिए. इससे वेंटिलेशन अच्छे से होता है.
आप इंडक्शन स्टोव गैस का इस्तेमाल करके गर्मी से राहत पा सकते हैं और किचन को ठंडा रख सकते हैं.
सब्जी काटने और आटा गूथने जैसे काम पहले कर लेना चाहिए. इसके बाद खाना बनाना शुरू करना चाहिए. इससे किचन में गर्मी कम लगेगी.
अगर संभव को हो तो किचन में एसी या कूलर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
गर्मी के मौसम में जूस, लस्सी या छाछ का सेवन करना चाहिए. इससे शरीर ठंडा रहता है और किचन में गर्मी कम महसूस होगी.
किचन की दीवारों को सफेद रंग से रंगने से गर्मी से राहत मिलती है. गहरे रंग गर्मी को सोख लेते हैं और कमरा ज्यादा गर्म हो जाता है.
अगर किचन में खिड़कियां हैं तो दिन के समय पर्दे और शेड बंद करके किचन के तापमान को कम कर सकते हैं.