(Photos Credit: Meta AI)/Pexels
उम्र बढ़ने के साथ समझदारी बढ़ती है और इसके साथ ही चेहरे की झुर्रियों और महीन लाइन्स भी.
हालांकि, एक अच्छा स्किनकेयर रूटीन फॉलो करके आप काफी हद तक खुद को बूढ़ा दिखने से रोक सकते हैं.
इस रूटीन की शुरुआत क्लींजर से करें और हाइलूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन या किसी भी सेरामाइड वाले क्लींजर का इस्तेमाल करें.
हाइड्रेटिंग टोनर लगाएं जो आपकी स्किन को कोमल बना देगा, इससे नमी का स्तर बढ़ेगा.
दिन के समय सनस्क्रीन लगाना कभी न भूलें, क्योंकि यह समय से पहले बूढ़ा होने का एक मुख्य कारण है.
रात में, ऐसा सीरम लगाएं जिसमें रेटिनॉल या पेप्टाइड्स हों जो स्किन को अच्छा करता है.
अपनी स्किन पर विटामिन सी, ई या नियासिनमाइड युक्त मॉइस्चराइजर लगाएं. जो हाइड्रेशन के लिए जरूरी है.
अपने चेहरे पर लगाए गए सीरम या टोनर को टैप करने की बजाय मसाज करते हुए लगाएं.
सिर्फ चेहरा ही नहीं आपकी गर्दन और हाथ भी सूरज की रोशनी के संपर्क में आते हैं, इसलिए ओवरऑल देखभाल करें.