भारी बारिश से पौधों को बचाने और उनकी देखभाल करने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं.
अगर आपके बगीचे में कहीं पानी जमा हो रहा है, तो उसे मिट्टी या रेत से भर दें. जरूरत के मुताबिक ड्रेन पाइप का इस्तेमाल करें.
पौधों की नियमित तौर पर जांच करते रहें कि उन्हें कोई नुकसान तो नहीं हुआ है. टूटे हुए तनों, पीली पत्तियों को नजरअंदाज न करें.
कीड़ों या फंगस वाले स्थान पर कीटनाशकों या नीम के तेल को पानी में मिलाकर छिड़काव करें.
रोग ग्रस्त पौधे या खरपतवार को नियमित रूप से बगीचे से हटाते रहें.
ज़्यादा नमी की वजह से पौधे सड़ या खराब हो जाते हैं, इसलिए सूखी घास का इस्तेमाल करें. इससे मिट्टी की नमी नियंत्रित रहेगी.
बारिश के दौरान मिट्टी की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए, सूखी मिट्टी बनाने के लिए उसमें कोकोपीट या गोबर की खाद मिलाएं.
गमले के ऊपर तक मिट्टी भरें. गमले का ऊपर का हिस्सा खाली छोड़ने पर उसमें पानी भर जाता है और पौधे सड़ने लगते हैं.