बिना रूम हीटर के ऐसे रखें अपना कमरा गर्म 

हर जगह ठंड बढ़ती जा रही है. 

सर्दियों में बिना हीटर के रहना मुश्किल हो जाता है. 

रूम हीटर चलाना कई बार काफी हानिकारक हो सकता है.

अगर रूम हीटर ज्यादा चलाया जाए तो शरीर को नुकसान पहुंच सकता है. 

आप बिना हीटर के भी अपने कमरे को गर्म रख सकते हैं. 

अगर आप खिड़कियों को प्लास्टिक रैप से बंद कर देंगे तो कमरे में ठंडी हवा नहीं आ सकेगी. इससे कमरा गर्म रहेगा.

सर्दियां जब ज्यादा बढ़ जाएं तो फ्लोर पर रग्स बिछा दें. 

कमरे में हैवी पर्दे लगाएं. इससे कमरा गर्म रहेगा.

आप बेड पर गर्म चादर भी बिछा सकते हैं.