अगर होने लगे ये 5 चीजें तो समझ लीजिए नजर लग गई है

पढ़े लिखे लोग अक्सर नजर लगने पर भरोसा नहीं करते हैं लेकिन इसे साइंस भी मानता है.

नजर सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं को प्रभावित करती है. 

अगर आपके अंदर भी ऐसे लक्षण दिखने लगें तो समझ लीजिए कि नजर लग गई है.

आपके भी बनते काम बिगड़ने लगें तो समझ जाना आप बुरी नजर का शिकार हो चुके हैं.

अचानक से गंभीर बीमारियों की शुरुआत होने लगेगी. रिपोर्ट में सब ठीक होगा लेकिन आप हर वक्त बीमार महसूस करेंगे.

आपके पैरों की पिंडलियों में दर्द रहने लगे तो समझ लें नजर लग गई है.

अच्छी से सोने के बाद भी शरीर में थकान और कमजोरी रहना और हर समय मन का उदास रहना भी नजर लगने की निशानी है.

नजर दोष लगने पर भूख नहीं लगती. बिना कुछ खाएं पेट भरा-भरा लगता है.