photo 1698 1721419459

कैसे जानें आपको हो गया सच्चा प्यार

gnttv com logo

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

photo 1533 1721419459

आज कल सच्चा प्यार बड़ी ही मुश्किल से मिलता है. हम बता रहे हैं कि कैसे आप जान सकते हैं कि आपको प्यार हुआ है या किसी के प्रति क्षणिक आकर्षण है.

photo 1627 1721419459

रिसर्च में पता चला है कि जब कोई सचमुच प्यार में डूब रहा होता है तो उसके ब्रेन के इमोशनल सेंटर्स की न्यूरोवायरिंग बदल जाती है. कैजुअल सेक्शुअल इनकाउंटर या प्लेटॉनिक लव में ऐसा नहीं होता.

pexels pho 1721419351 1

जब हर वक्त चाहे रात हो या दिन हो, सो रहे हों या जाग रहे हों, बस उसी का चेहरा आपकी आंखों के सामने घूम रहा हो और यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहे तो समझ जाइए कि आपको प्यार हो गया है.

g08bf95865 1721419174

आप घर में हों या ऑफिस में अचानक उसका ख्याल आए और आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए तो ये फ्लिंग नहीं है बल्कि प्यार है.

g284601b6e 1721419199

जब आप किसी के प्यार में होते हैं तो उसमें आपको सबकुछ सिर्फ और सिर्फ अच्छा ही नजर आता है. यदि आपके साथ किसी को लेकर ऐसा है तो समझिए आपको उससे प्यार हो गया है.

gd96eeb858 1721419174

जब आप अपने सारे प्लान किसी खास व्यक्ति के हिसाब से बनाने लगें. यदि आप ऑफिस में काम कर रहे हैं, जिस दिन उसका ऑफ हो, उसी दिन आप भी अपना करवा लें. उसकी शिफ्ट जब खत्म हो, उसी समय आप भी निकलना चाहें, भले ही आपको इसके लिए कितनी भी देर हो जाए तो समझें आपको प्यार हो रहा है.

g0e1adfe7e 1721419174

उसके आने का इंतजार, उससे मिलने का इंतजार, उसके फोन और मैसेज का इंतजार यदि पूरा हफ्ता सिर्फ किसी खास के इंतजार में ही आपका गुजर रहा है तो जनाब समझिए आपको मुहब्बत हो गई है.

g75af92236 1721419174

आप जब तीन जादुई शब्द आई लव यू कहने या सुनने के लिए बेताब हैं.कई बार मैसेज लिखकर मिटा चुके हैं, कितने लेटर लिख फाड़ चुके हैं,  तो समझ लीजिए कि आप प्यार में हैं.

gba8a2ef8d 1721419174

वो कहते हैं न कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते. तो यूं समझ लीजिए कि जब दोस्त और घरवाले आपके बदले मिजाज को नोटिस करने लगें तो समझिए प्यार के इकरार का वक्त आ गया है. आई लव यू बोल डालिए क्योंकि आपने प्यार किया है, कोई चोरी तो नहीं की.