(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
आज कल सच्चा प्यार बड़ी ही मुश्किल से मिलता है. हम बता रहे हैं कि कैसे आप जान सकते हैं कि आपको प्यार हुआ है या किसी के प्रति क्षणिक आकर्षण है.
रिसर्च में पता चला है कि जब कोई सचमुच प्यार में डूब रहा होता है तो उसके ब्रेन के इमोशनल सेंटर्स की न्यूरोवायरिंग बदल जाती है. कैजुअल सेक्शुअल इनकाउंटर या प्लेटॉनिक लव में ऐसा नहीं होता.
जब हर वक्त चाहे रात हो या दिन हो, सो रहे हों या जाग रहे हों, बस उसी का चेहरा आपकी आंखों के सामने घूम रहा हो और यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहे तो समझ जाइए कि आपको प्यार हो गया है.
आप घर में हों या ऑफिस में अचानक उसका ख्याल आए और आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए तो ये फ्लिंग नहीं है बल्कि प्यार है.
जब आप किसी के प्यार में होते हैं तो उसमें आपको सबकुछ सिर्फ और सिर्फ अच्छा ही नजर आता है. यदि आपके साथ किसी को लेकर ऐसा है तो समझिए आपको उससे प्यार हो गया है.
जब आप अपने सारे प्लान किसी खास व्यक्ति के हिसाब से बनाने लगें. यदि आप ऑफिस में काम कर रहे हैं, जिस दिन उसका ऑफ हो, उसी दिन आप भी अपना करवा लें. उसकी शिफ्ट जब खत्म हो, उसी समय आप भी निकलना चाहें, भले ही आपको इसके लिए कितनी भी देर हो जाए तो समझें आपको प्यार हो रहा है.
उसके आने का इंतजार, उससे मिलने का इंतजार, उसके फोन और मैसेज का इंतजार यदि पूरा हफ्ता सिर्फ किसी खास के इंतजार में ही आपका गुजर रहा है तो जनाब समझिए आपको मुहब्बत हो गई है.
आप जब तीन जादुई शब्द आई लव यू कहने या सुनने के लिए बेताब हैं.कई बार मैसेज लिखकर मिटा चुके हैं, कितने लेटर लिख फाड़ चुके हैं, तो समझ लीजिए कि आप प्यार में हैं.
वो कहते हैं न कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते. तो यूं समझ लीजिए कि जब दोस्त और घरवाले आपके बदले मिजाज को नोटिस करने लगें तो समझिए प्यार के इकरार का वक्त आ गया है. आई लव यू बोल डालिए क्योंकि आपने प्यार किया है, कोई चोरी तो नहीं की.