image

कैसे पहचानें कि आपके दोस्त को आपकी दोस्ती की जरूरत नहीं

gnttv com logo

(Photos: Getty)

image

अकसर लोगों की दोस्ती कई सालों तक चलती है. पर कभी-कभी ऐसा मोड़ भी आता है जब आपके दोस्त को आपकी जरूरत नहीं होती.

image

ऐसे में कैसे पहचानें की आपका दोस्त अब दोस्ती में दिलचस्पी नहीं रखता है.

image

अगर बातचीत के मामले में हमेशा आप शुरुआत करते हैं, तो समझ लें कि दूसरा दिलचस्पी नहीं ले रहा है.

अगर आपका दोस्त मुश्किल हालातों में आपके साथ खड़ा नहीं होता. तो अब समय है आगे बढ़ जाने का.

अगर वह अकसर मिलने की बात को टालने लगे है, तो समय लें कि वह आपके साथ समय बिताने में इच्छुक नहीं हैं.

अगर आपका दोस्त आपसे केवल तभी बात करता है जब उसे मदद की जरूरत है. तो यह भी एक संकेत है.

सोशल मीडिया पर भी अगर वह आपसे कटे-कटे रहने लगे हैं, तो भी वह आपमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.

अगर आप उनसे कोई खुशी शेयर करते हैं और वह उसपर सपाट सा जवाब देते हैं. तो आपकी में दोस्ती में भावनात्मकता खत्म हो चुकी है.