कैसे पहचानें कि आपके दोस्त को आपकी दोस्ती की जरूरत नहीं

(Photos: Getty)

अकसर लोगों की दोस्ती कई सालों तक चलती है. पर कभी-कभी ऐसा मोड़ भी आता है जब आपके दोस्त को आपकी जरूरत नहीं होती.

ऐसे में कैसे पहचानें की आपका दोस्त अब दोस्ती में दिलचस्पी नहीं रखता है.

अगर बातचीत के मामले में हमेशा आप शुरुआत करते हैं, तो समझ लें कि दूसरा दिलचस्पी नहीं ले रहा है.

अगर आपका दोस्त मुश्किल हालातों में आपके साथ खड़ा नहीं होता. तो अब समय है आगे बढ़ जाने का.

अगर वह अकसर मिलने की बात को टालने लगे है, तो समय लें कि वह आपके साथ समय बिताने में इच्छुक नहीं हैं.

अगर आपका दोस्त आपसे केवल तभी बात करता है जब उसे मदद की जरूरत है. तो यह भी एक संकेत है.

सोशल मीडिया पर भी अगर वह आपसे कटे-कटे रहने लगे हैं, तो भी वह आपमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.

अगर आप उनसे कोई खुशी शेयर करते हैं और वह उसपर सपाट सा जवाब देते हैं. तो आपकी में दोस्ती में भावनात्मकता खत्म हो चुकी है.