हफ्ते भर में अंग्रेजी बोलना सीखें

(Photos Credit: Unsplash)

हिंदी मीडियम के लोगों के लिए अंग्रेजी में लिखना बोलना किसी बड़े टास्क से कम नहीं है.

अंग्रेजी न आने की वजह से कुछ लोग खुद को इंफीरियर भी महसूस करते हैं.

हालांकि आप चाहें तो अंग्रेजी केवल हफ्ते भर में सीख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी इंग्लिश स्पीकिंग क्लास जाने की भी जरूरत नहीं है. कैसे आइए जानते हैं.

Google के पावर टूल "स्पीकिंग प्रैक्टिस" के जरिए भी अंग्रेजी सीखने में मदद मिल सकती है.

अंग्रेजी सबटाइटल के साथ फिल्में देखें. इससे आपकी अंग्रेजी की समझ विकसित होगी.

चाहे टूटी फूटी ही सही लेकिन अपने दोस्तों से अंग्रेजी में ही बात करें.

अंग्रेजी के अखबार, मैगजीन और किताबें पढ़ें. इससे आपकी शब्दावली बेहतर होगी.

नए शब्दों के नोट्स बनाएं और आम बोलचाल में उसका प्रयोग करें.