होंठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे

(Photos Credit: Getty/Pixels)

चेहरे की खूबसूरती में लिप्स बहुत बड़ा रोल निभाते हैं. अगर ये काले या फटे हुए हों तो खूबसूरती पर दाग लगाते हैं.

हम सभी चाहते हैं कि हमारे लिप्स पिंक हों और इतने मुलायम कि कोई क्रीम लगाने की जरूरत ही न पड़े.

अनार के दानों को थोड़े ठंडे दूध के साथ पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे रात में अपने होंठों पर लगाएं.

एक चम्मच हल्दी पाउडर को थोड़े से ठंडे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर होंठ पर लगाएं. इससे कछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा.

होंठों को सुंदर बनाने के लिए आप चुकंदर के टुकड़े को अपने लिप्स पर रगड़ सकते हैं.

होंठों के कालेपन को दूर करने में नींबू काफी कारगर साबित होता है. नींबू पर हल्का नमक लगाकर इससे होठों को रब करें.

रोजाना रात को अपने होंठों पर रूई की मदद से गुलाब जल लगाएं. इससे भी लिप्स गुलाबी बनते हैं.

इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप अपने काले होंठों को भी गुलाबी बना सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ की सलाह लें.