ryan riggins 9v7UJS92HYc unsplash

बारिश के मौसम में ऐसे रखें फर्नीचर को सेफ

gnttv com logo

Photo Credits: Unsplash

pexels miyatavictor 1824270

गर्मी से राहत के लिए हर कोई मानसून का इंतजार करता है. लेकिन बारिश अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लाती है. 

pexels andiravsanjani 1915182

इन परेशानियों में सिर्फ सड़कों पर पानी भरना शामिल नहीं है बल्कि घरेलू परेशानियां भी शामिल हैं जैसे फर्नीचर का रख-रखाव. 

alexandra gorn JIUjvqe2ZHg unsplash

दरअसल, बरसात के दिनों में लकड़ी के फर्नीचर में नमी आ जाती है. यही नहीं, इसके कारण फर्नीचर में सड़न और दीमक भी लग सकती है.  

लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान से टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने फर्नीचर को सेफ रख सकते हैं. 

बारिश के मौसम में अपना फर्नीचर को प्लास्टिक शीट या वाटरप्रूफ कवर से ढककर रखें. खासकर अगर फर्नीचर खिड़की या बालकनी के पास है तो ज्यादा ध्यान दें. 

फर्नीचर को नमी से बचाने के लिए इस धूप में जरूर सुखाएं. इससे न तो पानी का असर होगा और न ही दीमक लगने की स्थिति बनेगी.

pexels karlsolano 2883049

आप अपने फर्नीचर पर पेंट की सेफ्टी परत भी चढ़ा सकते हैं. जी हां, फर्नीचर को पेंट करने से इस पर प्रोटेक्शन लेयर बन जाती है जिससे यह बारिश में खराब होने से बच सकता है. 

फर्नीचर को बारिश के मौसम में दीवारों से दूर रखेंय दरअसल, बरसात में दीवारों में नमी आना आम बात है और यह नमी फर्नीचर के लिए सही नहीं है. 

आप फर्नीचर को सेफ रखने के लिए इसके नीचे रबर पैड लगा सकते हैं जिससे फर्श गीला भी हो तो इस पर कोई असर न पड़े.