Skin के लिए इस तरह बनाएं ब्यूटी चाय

सुनने में आपको अटपटा लगे लेकिन आप कई तरह की हर्ब्स का इस्तेमाल करके ऐसी चाय बना सकते हैं जो आपकी स्किन के लिए अच्छी है. 

सबसे पहले तो आप सामान्य हर्बल चाय के साथ भी शुरू कर सकते हैं. जिसे आप पानी में सिर्फ कुछ हर्ब्स को उबालकर बना सकते हैं. 

चाय बनाने के लिए आप जिन खास हर्ब्स की जरूरत होगी, उनमें सबसे पहले है हल्दी. आप एक चुटकी हल्दी अपनी चाय में डाल सकते हैं. 

अदरक भी आपको कद्दुकस करके चाय में डालनी चाहिए ताकि आपको हेल्दी और क्लियर स्किन मिले. 

दालचीनी स्रिफ फ्लेवर नहीं बढ़ाती है बल्कि यह स्किन का ग्लो भी बढ़ाती है.

इलायची से चायमें खुशबू के साथ-साथ स्किन को डिटॉक्स करने की क्षमता भी आती है. 

काली मिर्च डालने से हल्दी के एक्टिव कंपाउंड करक्यूमिन को एब्जॉर्ब करने की क्षमता बढ़ती है जिससे बेहतर फायदा मिलता है. 

सौंफ की एंटी-ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज इसे स्किन के लिए अच्छा बनाती हैं. इसलिए चाय में जरूर डालें. 

अपनी ब्यूटी चाय को स्वाद देने के लिए आप इसमें शहद मिला सकते हैं. शहद भी स्किन के लिए अच्छा होता है. 

अब पानी में सभी हर्ब्स को चायपत्ती के साथ उबालें और फिर इसमें दूध डाल दें. आपकी ब्यूटी चाय तैयार है.