बड़े-बड़े ब्रांड्स को मात दे सकता है घर में बना केमिकल-फ्री काजल

(Photos Credit: Pinterest/YouTube)

आजकल बाजार में मिलने वाले काजल में केमिकल्स होते हैं, जो हमारी आंखों के लिए हानिकारक हो सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर ही काजल बना सकते हैं

नेचुरल काजल बनाने के लिए आपको दो बड़े चम्मच घी, एक चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच अरंडी का तेल, एक रुई की बाती, और  एक थाली की जरूरत होगी. 

रुई से छोटी-सी बाती बना लें और इसे घी में भिगो दें ताकि यह अच्छे से जल सके.  

अब दो कटोरियों के मदद से थाली को ऐसे रखें कि इसके नीचे दीया जल सके. 

अब बाती को जलाएं. ध्यान दें कि लौ अधिक बड़ी न हो, वरना धुआं कम बनेगा.

जैसे-जैसे बाती जलती है, थाली के नीचे काले धुएं की परत जमने लगती है.  

जब पर्याप्त परत जम जाए तो थाली को ठंडा होने दें और फिर सावधानी से काजल को एक चम्मच की मदद से निकालें.  

काजल पाउडर में 1-2 बूंद बादाम का तेल और अरंडी का तेल डाल कर एक स्मूद टेक्स्चर तैयार कर ले. 

तैयार काजल को किसी साफ बोतल या छोटे कंटेनर में भर लें. काजल को ठंडी जगह पर रखें ताकि वह खराब न हो.

आंखों के एलर्जी के लिए यह काजल बहुत उपयोगी है. अगर आंखों के पास लालिमा और सूजन है तो इसमें आयुर्वेदिक काजल का इस्तेमाल करना  काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. 

काजल लगाने से आंखों को ठंडक महसूस होने के साथ आंखों की थकान को दूर करने में भी मदद करता हैं.