क्लींजर से लेकर शैंपू तक, घरेलू चीजों से बनाएं नेचुरल प्रोडक्ट्स

स्किन और हेयरकेयर के लिए आने वाले ज्यादातर कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं. 

ये केमिकल्स हमारी त्वचा और बालों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं और इसलिए जरूरी है कि आप केमिकल-युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद कर दें.

पर अब सवाल है कि अगर ये प्रोडक्ट्स नहीं तो क्या इस्तेमाल करें? वैसे तो मार्केट में हर्बल और ऑर्गनिक प्रोडक्ट्स भी हैं लेकिन ये ज्यादातर महंगे होते हैं. 

ऐसे में, आप खुद थोड़ी मेहनत करें और घर में ही अपने लिए रेगुलर स्किन और हेयरकेयर प्रोडक्ट्स बना लें. 

सबसे पहले आता है क्लींजर, जिसके लिए आप घर में बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेसन से अच्छा फेसवॉश या क्लींजर कुछ नहीं हो सकता है. 

चेहरे को फ्रेश और मुलायम बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप घर में लगे एलोवेरा की पत्तियों से पल्प निकालकर जेल बना सकते हैं. 

बॉडी लोशन की जगह हाथ-पैरों की स्किन के लिए आप नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बालों के लिए आप शैंपू भी घर में बना सकते हैं. इसके लिए आप रीठा, आंवला और शिकाकाई को एक रात पहले गरम पानी में भिगो दें और दूसरे दिन इस घोल से बालों को धोएं. 

हेयरमास्क बनाने के लिए आप मेथी के दानों को पीस लें और इसमें पानी डालकर मास्क बना लें. 

होठों को मुलायम रखने के लिए रात को होठों पर घी लगाकर सोएं.