हर घर में रसोई से जैविक या गीला कचरा निकलता है.
ज्यादातर लोग इस कचरे को भी घर से बाहर फेंक देते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि रसोई के कचरे से आप अपने गार्डन क लिए कई तरह की पोषक खाद बना सकते हैं.
किचन वेस्ट से बनी खाद पौधों के लिए सबसे ज्यादा अच्छी होती है.
सबसे पहले तो आप अंडे के छिलकों को इकट्ठा करके सुखा लें और फिर इनका पाउडर बना लें. समय-समय पर यह पाउडर आप गमलों में डाल सकते हैं.
केले के छिलके गलती से भी न फेंके क्योंकि इन छिलकों को दे दिन पानी में भिगोकर रखने से आपको पोटाश से भरपूर लिक्विड खाद मिलेगी.
चाय की पत्ती को फेंकने की बजाय अच्छे से धोकर सुखाएं और किसी मटके या डिब्बे में इकट्ठा करते रहें. इसे पौधों में डालने से अच्छा रिजल्ट मिलता है.
इसके अलावा, आप सब्जियों के छिलकों को फेंकने की बजाय किसी मटके में इकट्ठा करके मिक्स कंपोस्ट बना सकते हैं.