Gardening Hacks: गर्मी से पौधों को बचाने के लिए बनाएं ये ठंडी खादें

घर में किचन गार्डनिंग करने वाले लोग गर्मियां आते ही अपने पौधों को बचाने की कोशिशें शुरू कर देते हैं. 

गर्मी में किचन गार्डन के पौधों को तेज धूप से बचाने के कई तरीके हैं. 

सबसे पहले तो आप पौधों की जरूरत के हिसाब से दिन में दो से तीन बार पानी दें. 

पानी देने के साथ-साथ पौधों के पोषण का भी ध्यान रखें. 

पौधों को पोषण देने के लिए आप गर्मियों में कूल कंपोस्ट यानी ठंडी खादें बना सकते हैं. 

सबसे पहले एक बाल्टी में पानी लें और इसमें गोबर की पुरानी खाद मिला दें. इस मिश्रण को तीन-चार दिन ढककर रखें और बाद में, छानकर पौधों में डालें. 

आप वर्मीकंपोस्ट भी एक बाल्टी पानी में मिलाएं और इसे चार-पांच दिन के लिए ढककर रख दें. बाद में, इसे भी लिक्विड खाद की तरह इस्तेमाल करें. 

अगर आपके पास वर्मीकंपोस्ट या गोबर की खाद नहीं है तो फलों या सब्जियों के छिलकों को आप पानी में भिगोकर रखें और कुछ दिन बाद इस पानी को पौधों में डालें.