CV बनाते समय अपनाएं ये टिप्स, जरूर आएगी इंटरव्यू कॉल

By: Nisha

CV या Resume बनाते समय कई बातों का ख्याल रखना जरूरी है. 

फॉन्ट, फॉर्मेट से लेकर डिजाइन तक, हर चीज पर आपको खास ध्यान देना चाहिए.

सीवी में आपके परिचय, बेसिक जानकारी के साथ-साथ आपकी एजूकेशनल क्वालिफिकेशन, वर्क या इंटर्नशिप एक्सपीरियंस की जानकारी होनी चाहिए. 

सबसे पहले आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल और पता लिखें. 

इसके बाद अपनी एजूकेशनल क्वालिफिकेशन, वर्क एक्सपीरियंस, अचीवमेंट्स आदि लिख सकते हैं.

आप कोई स्टैंडर्ड फॉन्ट का इस्तेमाल करें ताकि यह पढ़ने में आसान और बोल्ड हो. 

जो भी टेक्स्ट रिज्यूमे में आप लिख रहे हैं, उसका रंग ग्रे या ब्लैक होना चाहिए और बैकग्राउंड हमेशा व्हाइट रखें. 

Courtesy : Facebook

सीवी शॉर्ट और स्पष्ट हो. यह बहुत लंबा न हो. 

Courtesy : Facebook

वर्क एक्सपिरियंस के बारे में लिखते समय और भी जानकारी शेयर करनी चाहिए जैसे पिछली जॉब में आपकी जिम्मेदारियां, आपका प्रदर्शन, आपकी अचीवमेंट आदि.