घर पर बनाएं क्लीनिंग स्प्रे, मिनटों में चमक जाएंगे किचन-बाथरूम

(Photos Credit: Unsplash)

हर कोई चाहता है कि उनका घर चमकता रहे. खासकर किचन में काउंटरटॉप और बाथरूम के सिंक आदि. 

हालांकि, आज मार्केट में बहुत से क्लीनिंग प्रोडक्ट्स हैं. लेकिन ये केमिकल युक्त होते हैं और महंगे भी. 

ऐसे में, आपको बता रहे हैं आपके घर को चमकदार बनाए रखने के लिए एक सरल और इको-फ्रेंडली समाधान- आपका घर का बना क्लीनिंग स्प्रे? 

अपना खुद का होममेड क्लीनिंग स्प्रे बनाना किफ़ायती हो सकता है, और पर्यावरण के लिए भी बेहतर हो सकता है.

आपको 1 बड़ा चम्मच लिक्विड डिश सोप, 1-2 कप पानी, 6-8 बूंद टी ट्री ऑयल या लेमन एसेंशियल ऑयल और 1 छोटी स्प्रे बोतल.

सबसे पहले इन सभी चीजों को एक बाउल में मिला लें. 

अब एक साफ, खाली स्प्रे बोतल लें और लिक्विड मिक्सचर को इसमें भर दें. 

अब आपको जहां भी सफाई करनी है वहां इसे स्प्रे करें और एक कपड़े से पोंछ लें. 

आप इसे काउंटरटॉप्स, स्टोवटॉप्स, कैबिनेट्स और सिंक जैसी सतहों पर सीधे स्प्रे कर सकते हैं.