केले के पत्ते से पाएं दमकती त्वचा

एंटीऑक्सीडेंट और Allantoin से भरपूर केले का पत्ता आपकी त्वचा को यंग, हाइड्रेटेड और बेदाग बना सकता है.

यह त्वचा की जलन, फुंसी और काले धब्बों को ठीक करने में भी उपयोगी माना जाता है.

केले के पत्ते का मास्क बनाने के लिए ताजा केले के पत्ते लें, इसमें शहद मिलाकर ब्लैंड कर लें.

अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें.

इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. केले के पत्तों का फेस मास्क त्वचा की सूजन को कम करने और हाइड्रेट करने में मदद करता है.

केले की पत्तियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन साफ, चमकदार स्किन प्रदान करते हैं और उम्र बढ़ने के लक्षणों से निपटने में मदद कर सकते हैं.

केले के पत्ते वाले पानी में हाथ या पैर को सोक करने से त्वचा को डिटॉक्सीफाई और हाइड्रेट करने में मदद मिलती है.

बाजार से स्किन के लिए कीमती प्रोडक्ट खरीदने से पहले केले का ये मास्क लगाकर जरूर देखें.