(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
सर्दियों में बॉडी हाइड्रेट न रहने का सबसे ज्यादा असर होठों पर दिखता है. कई बार तो होंठों के सूखने के चलते इसमें से खून भी आने लग जाता है.
ऐसे में हम बाजार से कई तरह के प्रोडक्ट, लिप बाम, लिप क्रीम आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे परमानेंट नतीजे नहीं मिलते हैं.
यदि आप सर्दियों में अपने लिप्स को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाए रखना चाहते हैं तो आप घी का लिप बाम लगा सकते हैं.
घी का लिप बाम बनाने के लिए आपको केवल घी, नारियल तेल और शहद की जरूरत होगी.
घी का लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले घी और नारियल तेल को डबल बॉयलर में गर्म करें.
ठंडा हो जाने पर इसमें शहद मिलाएं और एक कंटेनर में डालकर 3 से 4 घंटे के लिए फ्रीज में रखें. अब इस लिप बाम को आप डेली लगा सकते हैं.
घी का लिप बाम होंठों के लिए एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और होंठ को सॉफ्ट बनाता है.
इसके अलावा घी में एक्सफोलिएशन, एंटीऑक्सीडेंट्स और कॉलेजन गुण होते हैं जो होंठों को कई तरह की दिक्कतों से बचाता है.
आपको बता दें कि लिप को हाइड्रेट रखने के लिए सबसे जरूरी है हेल्दी डायट. ऐसे में डायट में खूब सारे फल, सब्जियां और ड्रायफ्रूट शामिल करें.