(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
अक्सर हमारे बालों के गिरने की वजह गलत प्रोडक्ट्स होते हैं. आजकल लगभग सभी शैम्पू में केमिकल होते हैं जिससे बाल झड़ने लगते हैं.
ऐसे में, आप घर पर ही शैम्पू बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आप घर में ही नेचुरल चीजों से शैम्पू बना सकते हैं.
घर में शैम्पू बनाने के लिए सिर्फ तीन चीजों की जरूरत होती है- रीठा, शिकाकाई और सूखे आंवला.
सबसे पहले 6-8 रीठा, 6-8 शिकाकाई और 6-8 आंवला को एक लीटर पानी में रातभर भिगोकर रखें.
सुबह उठकर इस मिश्रण को धीमी आंच पर उबालें जब तक कि पानी आधा न हो जाए.
इसे ठंडा होने के बाद छान लें. आपका शैंपू तैयार है जिससे आप बाल धो सकते हैं.
इस शैंपू को एक-दो हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं और इस्तेमाल करते रहें.
इस नेचुरल शैंपू से बाल धोने से बाल मजबूत होते हैं क्योंकि आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं. इससे बाल झड़ने से रुकते हैं.
इस शैंपू में केमिकल न होने से यह स्कैल्प की हेल्द को अच्छा करता है और स्कैल्प की ड्राइनेस खत्म होती है.