(Photos Credit: Meta AI)/Pexels
क्या आप बदलते मौसम में रूखी त्वचा और दाग-धब्बों से परेशान हो गए हैं?
अपनी त्वचा को अंदर से आराम देने और हाइड्रेट करने के लिए प्राकृतिक टोनर का इस्तेमाल करें. यह त्वचा के pH संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है.
दूध और गुलाब जल कच्चे दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं. इसे कॉटन पैड की मदद से लगाएं और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
एलोवेरा और खीरा आधे खीरे को एलोवेरा के रस के साथ मिलाएं. रस को छान लें और कॉटन पैड की मदद से लगाएं.
कैमोमाइल और शहद कैमोमाइल टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें. इसमें एक चम्मच शहद और पानी मिलाकर चेहरे पर स्प्रे करें.
ग्रीन टी और विटामिन ई ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें. इसमें विटामिन ई का एक कैप्सूल मिलाकर इस्तेमाल करें.
गुलाब जल और ग्लिसरीन एक कप गुलाब जल में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं. रूखी त्वचा पर इसे कॉटन पैड से लगाएं.
एलोवेरा और नारियल पानी एक कप नारियल पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसका इस्तेमाल करके सुस्त त्वचा को हाइड्रेट और तरोताज़ा करें.
एप्पल साइडर विनेगर और पानी एक कप पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. स्किन के pH लेवल को बैलेंस करने के लिए इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें.