(Photos Credit: Unsplash)
संतरा विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है. इससे हेल्थ को कई बेनेफिट्स भी मिलते हैं. हालांकि संतरा खाने के बाद हम इसके छिलके को बेकार समझ कर फेंक देते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि जिसे आप बेकार समझ रहे हैं उस छिलके से आप एक ऐसी चीज बना सकते हैं, जो आपके घर को महकाने में मददगार हो सकती है.
तो चलिए जानते हैं कि संतरों के छिलकों से रूम फ्रेशनर कैसे बनाएं.
संतरे के छिलके से रूम फ्रेशनर बनाने के लिए संतरे के छिलकों को 2 गिलास पानी में उबालें.
इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा ना हो जाए.
इस पानी में दो-तीन बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालें और ठंडा होने के बाद स्प्रे बॉटल में भरें.
इस लिक्विड को ठंडा करके आप इसे घर के कई कोनों में स्प्रे करें.
वहीं आप इस स्प्रे को फ्रिज में रखें और बार-बार यूज करें.