Gardening Hacks:  पौधों पर कभी नहीं लगेंगे कीड़े, अपनाएं ये घरेलू तरीके

बहुत से लोगों को अपने घर में पेड़-पौधे लगाने का शौक होता है लेकिन पौधों पर लगने वाले कीड़े उनके लिए परेशानी बन जाते हैं.

एक-दो पौधों में अगर पेस्ट लग जाएं तो पूरा गार्डन बर्बाद ह सकता है. 

इसके लिए सबसे अच्छा यही है कि आप समय से गार्डन में कीटप्रतिरोधक का इस्तेमाल करें. 

हम आपको बता रहे हैं कि कैसे घरेलू चीजों से आप जैविक पेस्टिसाइड बना सकते हैं.

अगर पेस्ट लगना अभी शुरू ही हुआ है तो आप किसी भी लिक्विड डिशवॉश की दो-चार बूंदे पानी में मिलाकर घोल बना लें और पौधों पर छिड़काव करें.

किसी भी तरह के पेस्ट पर नीम का तेल बहुत कारगर रहता है. आप नीम के तेल की दो-तीन बूंदे पानी में मिलाकर पौधों पर स्प्रे करें. हालांकि, यह स्प्रे आपको शाम में ही करना चाहिए और सुबह पौधों पर साफ पानी का स्प्रे कर दें. 

आप लहसुन, अदरक और हरी मिर्च से भी अच्छा पेस्ट कंट्रोल सॉल्यूशन बना सकते हैं. तीनों चीजों को पीस कर पानी में मिला लें और इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें. 

आप लहसुन की दो कलियां पीस लें और इसे किसी भी वेजिटेबल तेल और पानी के साथ मिलाकर एक घोल बनाएं. इस घोल को रातभर के लिए रखें और फिर इसमें लिक्विड सॉप मिलाकर पौधों पर छिड़काव करें.