एक पुरुष और एक महिला के बीच का रिश्ता इस तरह से बना होता है कि दोनों सभी उतार-चढ़ाव को पार कर एक साथ आगे बढ़ सकें.
लेकिन कभी-कभ जीवन में बोरियत आ जाती है और जीवन का आनंद फीका पड़ने लगता है.
इन तरीकों को अपनाकर अपने रिश्ते को तरोताजा बनाए रखें. उस रिश्ते की खुशियों का आनंद लें.
अपनी चर्चाओं में रहस्य न छुपाएं. हर बात सही समय पर और सही तरीके से साझा करें. अपने पार्टनर से सलाह किए बिना बड़े फैसले न लें.
भले ही आपके रिश्ते को कितने भी साल क्यों न बीत गए हों, अपने जीवनसाथी को समय और महत्व देना बहुत ज़रूरी है.
अपने रिश्ते को और अधिक सुखद बनाने के लिए अपने जीवन साथी के साथ भावनात्मक संबंध बनाना जरूरी है.
बढ़ती उम्र के साथ मनोवैज्ञानिक तनाव भी हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. ऐसे में तनावपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना और निष्कर्ष निकालना जरूरी है.
जीवन के किसी भी पड़ाव पर आपको अपने जीवनसाथी की तुलना किसी और से नहीं करनी चाहिए.
अपने रिश्ते में हंसी-मजाक करते रहे ताकि तनाव का माहौल पैदा ना हो.