घर पर बनाएं Rice Water फेस वॉश, दमकने लगेगी स्किन 

Photo: Unsplash/Meta AI

अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप ब्लैकहेड्स, डार्क स्पॉट्स से परेशान हैं तो इसे ट्रीट करने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले घरेलू नुस्खे आजमाएं. 

केमिकल प्रॉडक्ट्स की जगह नेचुरल राइस वॉटर फेस वॉश ट्राई करें. कोरियन स्किन केयर का फेवरेट राइस वॉटर फेस वॉश आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 

सामग्री: 1/2 कप चावल (ब्राउन और व्हाइट) 2 कप पानी 1 चम्मच शहद 1चम्मच एलोवेरा जेल 1 बूंद एसेंशियल ऑयल

ब्राउन या सफेद राइस में से कोई भी चावल के सकते हैं. अब आप चाहें तो चावल को पानी में भिगोकर 4 से 5 घंटे छोड़ दें या आप चावल को पानी के साथ बॉयल करके इसके पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं.

चावल का पानी तैयार हो जाए तो इसे ठंडा करके किसी कंटेनर में स्टोर कर लें. जब आपको फेस वॉश करनी हो तो चावल का पानी लें

चावल के पानी में एलोवेरा जेल और शहद के साथ एसेंशियल ऑयल ऐड करें और इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर अप्लाई करें. त्वचा को कुछ देर मसाज देने के बाद इसे सामान्य पानी से साफ कर लें. 

चावल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जैसे कि इनोसिटोल. एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से लड़ने में मदद करते हैं, जो बॉडी सेल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

नेशनल लाइब्रेरी द्वारा 2018 के अध्ययन में पाया गया कि चावल का पानी त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में शामिल एंजाइम इलास्टेज की गतिविधि को कम करता है. इससे पता चलता है कि चावल के पानी में त्वचा पर झुर्रियों और रेखाओं को कम करने की क्षमता हो सकती है.

सूरज की हानिकारक किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे में चावल प्राकृतिक सनस्क्रीन की तरह काम करते हैं, इसे त्वचा पर अप्लाई करने से सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव काम हो जाता है.