(Photo Credit: pixabay and Unsplash)
आप अपने बालों को सिल्की बनाने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. आधा कप दही में दो चम्मच आंवला के चूर्ण को मिलाएं और इसे अपने बालों में लगा लें. कुछ देर बाद बालों को पानी से धो दें.
रूखें बालों को सॉफ्ट करने के लिए आप एक गिलास में कच्चा दूध लें ओर इसमें एक चमच्च बेसन मिला लें. अब इस पेस्ट को बालों मे लगाएं ओर सुख जाने के बाद धो लें.
आप बालों को अंडे के जरिए भी सिल्की बना सकते हैं. एक अंडा और उसमें थोड़ा शहद और जैतून का तेल मिलाएं. अब इस मिश्रण को बालों में लगा लगें. आधे घंटे बाद बाल को धो लें.
आप जब भी बालों को शैंपू से धोएं तो कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें. इससे आपके बाल सिल्की और चमकदार बने रहेंगे.
यदि आप अपने बालों को लंबे समय तक सिल्की और चमकदार बनाए रखना चाहते हैं तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल नहीं करें. बालों को धोने के बाद इन्हें प्राकृतिक रूप से सूखने दें. यदि जल्दी है तो तौलिए का इस्तेमाल करें.
मुल्तानी मिट्टी से भी आप बालों को सिल्की बना सकते हैं. आप एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी और उसमें गुलाब जल मिलाकर अपने बालों पर लगा लें. कुछ देर बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें.
बालों को सिल्की बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल को सीधे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं. इसे लगाने के 30 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें.
बालों को सिल्की बनाने के लिए आप हफ्ते में दो से तीन दिन बालों को सरसो, जैतून या नारियल के तेल से मसाज करें. बाद आप शैम्पू से बालों को धो लें.
मेथी दाने को रात में भिगोकर रख दें और अगले दिन इसका पेस्ट तैयार कर लें और बालों पर लगाएं. आधे-एक घंटे बाद बालों को पानी से धो लें. हफ्ते में दो से तीन बार करने पर आपके बाल सिल्की हो जाएंगे.