ड्राई स्किन या रूखी त्वचा के लिए घर पर ही अल्ट्रा-हाइड्रेटिंग फेस टोनर बनाया जा सकता है.
आज हम आपको बता रहे हैं एक सिंपल सी रेसिपी जो आप चंद मिनटों में बना लेंगे.
इस होममेड हाइड्रेटिंग फेस टोनर को बनाने के लिए, आपको केवल दो सामग्री की आवश्यकता होगी: आधा कप गुलाब जल और 1/4 कप शुद्ध एलोवेरा जेल.
एलोवेरा की पत्ती से एलोवेरा का गूदा निकालकर उसे ब्लेंड करें और घर पर ही चिकना एलोवेरा जेल बना लें.
अब, एलोवेरा जेल को मिक्सिंग बाउल में डालें और उसमें आधा कप गुलाब जल डालें. इन्हें अच्छी तरह मिलाएं.
आपका होममेड हाइड्रेटिंग फेस टोनर तैयार है. इसे एक साफ स्प्रे बोतल में डालें.
आप अपनी त्वचा को हाइड्रेट और चमकदार बनाए रखने के लिए इस होममेड एलोवेरा और गुलाब जल फेस टोनर को दिन में दो बार लगा सकते हैं.
इसे लगाने से पहले चेहरा अच्छे से साफ करें और फिर लगाएं.