आइब्रो को काला और मोटा कैसे करें?

चेहरे की सुंदरता निखारने में आइब्रो की बड़ी भूमिका होती है. लेकिन कुछ लोगों की आइब्रो बेहद पतली होती है.

यहां हम आपके लिए पतली आइब्रो को काला और घना बनाने के लिए कुछ आसान नुस्खे बताने जा रहे हैं.

प्याज के रस की कुछ बूंदें आइब्रो पर लगाने से ये घनी और काली होती हैं. करीब 15 दिन तक ऐसा करें.

अपने आइब्रोज पर नारियल के तेल की मालिश करें. याद रखें मालिश हमेशा रात के समय में ही करें.

मोटी आइब्रो पाने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

विटामिन ई कैप्सूल को आइब्रो पर लगाने से आइब्रो की अच्छी ग्रोथ होती है.

एलोवेरा जेल आइब्रोज के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. इससे आइब्रो की ग्रोथ बढ़ती है.

रात में सोने से पहले कुछ बूंद कैस्टर ऑयल को रूई की मदद से आइब्रोज पर लगाएं.