मनी प्लांट को घना करने का तरीका

Images Credit: Meta AI

अगर मनी प्लांट बढ़ नहीं रहा है. पत्तियां पीली पड़ गई हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ उपाए करके मनी प्लांट को लंबा और घना बनाया जा सकता है. चलिए उपाय बताते हैं.

समय-समय पर मनी प्लांट के खराब या सूखे पत्ते को प्रूनर की मदद से निकालकर अलग करना है.

ये ध्यान देने की जरूरत है कि प्लांट के नोड वाले हिस्से को ना काटें, क्योंकि इससे नए पत्ते इसमें नहीं आ पाएंगे.

अगर मनी प्लांट पानी में लगाया है तो हफ्ते में 2-3 बार पानी बदलना जरूरी है. 

अगर आपने मिट्टी में प्लांट लगाया है तो मिट्टी में महीने में एक बार गोबर या सीवीड को पानी में घोलकर डालना चाहिए.

मनी प्लांट में किसी तरह का केमिकल फर्टिलाइजर इस्तेमाल ना करें. इससे मनी प्लांट कमजोर होता है.

मनी प्लांट की ग्रोथ को सुनिश्चित करने के लिए इसके गमले की मिट्टी में हल्दी या एप्सम सॉल्ट मिलाना चाहिए. 

ऐसा करने से फंगस नहीं लगते हैं, इसके साथ ही पोषक तत्व मिलने से यह तेजी से घना और लंबा होता है.

इसके अलावा कई सारे लोग दूध वाला पानी भी मनी प्लांट में डालते हैं. माना जाता है कि इससे इसकी ग्रोथ तेजी से होती है.