क्या है हेयर ऑयलिंग का सही तरीका?

ऑयलिंग करने से बालों का रुखापन दूर होता है और डैंड्रक से छुटकारा मिलता है.

हेयर ग्रोथ के साथ बालों को तेल से पोषण मिलता है जिससे जड़ें मजबूत होती हैं.

जब आप रेगुलर ऑयलिंग करते हैं, तो बाल सफेद होने से बचे रहते हैं.

उंगलियों के बजाएं तेल को कॉटन से लगाएं. इससे ऑयल स्कैल्प और हेयर दोनों पर लगता है.

बालों में उंगलियों से तेल लगाने पर न्यूट्रिशन और हाईड्रेशन नहीं मिल पाता है.

ऑयलिंग करने के दो से तीन घंटे बाद बालों को धोना चाहिए.

बालों में तेल लगाने के बाद इन्हें टाइट न बांधे. इससे बाल टूटने का खतरा बढ़ सकता है.

बालों में तेल लगाने से पहले उन्हें कंघी से अच्छी तरह सुलझा लें वरना बाल टूट सकते हैं.

बालों में हमेशा गुनगुना तेल लगाएं. इससे उन्हें अधिक पोषण मिलता है.