Credit: Getty Images
किचन में चींटियों का आना एक ऐसी समस्या है जिससे हम सभी परेशान होते हैं और निजात भी पाना चाहते हैं.
चींटियां हर जगह पहुंच जाती हैं. ऐसे में हम सभी चींटियों को भगाने के उपाय ढूंढते हैं.
तो चलिए हम आपको ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं जिससे आपके किचन से चींटियां झट से भाग जाएंगी.
कपूर का पानी- कपूर और पानी को मिलाकर एक मिश्रण बना लें और उन जगहों पर लगाएं जहां से चींटियां आती हैं.
संतरे के छिलके- चींटियों को संतरे की महक पसंद नहीं होती. इसलिए जिस जगह से चींटियां आ रही हैं वहां पर संतरे के छिलके रख दें.
नीम का तेल- नीम के तेल से चींटियां तुरंत भाग जाती हैं. इसे किचन के कोनों में लगाएं.
लहसुन का तेल- रसोई के कोनों में लहसुन का तेल लगाएं. इससे चींटियों के साथ कीड़े-मकोड़े भी घर में नहीं आते हैं.
नमक और विनेगर: नमक और विनेगर को पानी में डालें और इससे किचन के टाइल्स, फ्लोर और सिंक के आसपास के हिस्से को अच्छी तरह से साफ करें.