धूप से बालों को ऐसे बचाएं 

(Photo Credit: Meta AI)

धूप से बालों को बचाना बेहद जरूरत होता है. तेज धूप पड़ने पर बाल डैमेज होने लगते हैं.

यदि आपके बाल भी धूप से डैमेज हो रहे हैं तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों के लिए सुरक्षा कवच तैयार कर सकते हैं. 

आप जब भी बाल धोएं उससे पहले अपने बालों में एलोवेरा जेल लगा लें. इसको लगाने से आपके बालों को पोषण मिलेगा.

अपने हाथों में एलोवेरा जेल लें और फिर उसे बालों के सिरे से लेकर छोर तक लगाएं. आधे घंटे के बाद बालों को पानी से धो लें. इससे आपके बाल तेज धूप में भी डैमेज नहीं होंगे. 

तेज धूप की वजह से बालों की नमी खोने लगती है. ऐसे में आप नारियल के तेल का इस्तेमाल बालों में करके बालों को पोषण दे सकते हैं.

बाल धोने से एक घंटे पहले गुनगुने नारियल के तेल से बालों की मालिश करें. ऐसा दो-तीन बार करने से आपके बाल धूप में भी डैमेज नहीं होंगे.

अंडा बालों को न सिर्फ पोषण देने का काम करता है बल्कि इसके इस्तेमाल से आपके बालों में शाइन भी आएगी.

आप 1 अंडा और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे बालों में लगाएं. एक घंटे के बाद बालों को धो लें. ऐसा करने से आपके बाल धूप में भी डैमेज नहीं होंगे.

तेज धूप से बालों को बचाने के लिए आप दही और शहद का हेयर मास्क लगा सकते हैं. इस हेयर मास्क को लगाने से बालों की चमक बरकरार रहती है.