छूमंतर होंगे डार्क सर्कल

कई बार कम सोने और ज्यादा तनाव लेने की वजह से डार्क सर्कल की समस्या हो जाती है.

डार्क सर्कल आपकी चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ सकता है, इसकी वजह से आप उम्र में बड़े लगने लगते हैं.

यहां आपको डार्क सर्कल दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं.

1. खीरे को काटकर 15-20 मिनट के लिए आंखों पर रखें. इससे डार्क सर्कल की समस्या दूर होगी.

2. अपनी आंखों पर 15 मिनट तक कोल्ड टी बैग्स रखें. आपको जल्द ही असर दिखने लगेगा.

3. सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाने वाला नुस्खा है आलू के स्लाइस. कच्चे आलू के टुकड़े काटकर 10-15 मिनट के लिए आंखों के नीचे रखें.

4. थोड़ा सा बादाम तेल लें और आंखों के के नीचे हल्के हाथ से मालिश करें. इससे डार्क सर्कल कम होने लगेंगे.

5. कच्चे दूध से रोजाना आंखों के आस-पास मालिश करें, काले घेरे खत्म होने लगेंगे.