(Photos Credit: Unsplash)
जब रिश्तेदार बार-बार उधार मांगें तो सीधे "ना" कहने की आदत डालें, लेकिन विनम्रता बनाए रखें.
उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला दें और बताएं कि आप खुद बजट मेंटेन करने की कोशिश कर रहे हैं.
कहें कि आप उधार देने की बजाय उन्हें किसी और तरीके से मदद करने के लिए तैयार हैं.
बार-बार उधार देने से रिश्ते बिगड़ सकते हैं, इसलिए शुरू से ही सीमाएं तय करें.
झूठ बोलने की बजाय ईमानदारी से कहें कि आप पैसे उधार देने में असमर्थ हैं.
अगर संभव हो तो उन्हें बचत और वित्तीय योजना बनाने की सलाह दें.
जरूरत महसूस हो तो स्पष्ट कर दें कि आप केवल इमरजेंसी में ही मदद कर सकते हैं.
बार-बार मना करने पर वे अगर नाराज होते हैं, तो समझ लें कि वे आपके रिश्ते से ज्यादा पैसे को महत्व दे रहे हैं.
उधार मांगने की आदत को बढ़ावा न दें, क्योंकि इससे वे खुद की आर्थिक स्थिति सुधारने की कोशिश नहीं करेंगे.