(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
हम सभी अपने घरों को साफ करने के लिए हर एक मुमकिन कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार घर के जरूरी हिस्से बाथरूम को भूल जाते हैं.
कई बार तो ऐसा होता है कि बाथरूम साफ करने के बाद भी गंदी बदबू आ रही होती है. तो चलिए जानते हैं इस बदबू को कैसे हटाया जा सकता है.
बाथरूम से बदबू हटाने के लिए सबसे पहले तो ये जानना जरूरी होता है कि ये बदबू आ किस वजह से आ रही है.
आमतौर पर ये कारण टॉयलेट सीट का डैमेज, टॉयलेट पॉट में गंदगी रह जाना, नाली में कचरा, बैक्टीरिया, गीले कपड़े, हो सकता है.
अगर बदबू टॉयलेट सीट या टैंक से आ रही है, तो आप सिरका और नींबू डालकर अच्छे से साफ कर सकते हैं.
बदबू को भगाने के लिए बेकिंग सोडा उपयोगी माना गया है. इसे भी आप स्प्रे बोतल में भरकर पूरी बाथरूम में स्प्रे कर सकते हैं.
इसके अलावा लौंग तेज में तेज खुशबू होती है. इसका इस्तेमाल बाथरूम की बदबू हटाने में मददगार होता है. बाथरूम में कुछ लौंग के टुकड़े रख सकते हैं.
वहीं अगर टॉयलेट सीट टूट-फूट हुई है, तो इसके लिए आपको सीट बदलने की जरूरत पड़ सकती है.
डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.