घुटने और कोहनी का कालापन ऐसे करें दूर

Photos Credits: Unsplash)

मौसम कोई भी हो स्किन का ध्यान रखना जरूरी होता है. खासकर गर्मी में धूप से स्किन टैन होने लगती है.

 चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए लोग उपाय तो करते हैं लेकिन शरीर के बाकी अंगों पर ध्यान नहीं देते.

आपने देखा होगा कि गर्मी में कोहनी और घुटना काला हो जाता है. लेकिन इस कालेपन से छुटकारा कैसे पाया जाए आइए जानते हैं.

नारियल तेल लें और रोज 10 से 15 मिनट तक कोहनी और घुटने की मसाज करें. धीरे-धीरे कालापान जाता रहेगा.

नींबू को बीच से काट लें और आधे नींबू से कोहनी और घुटने पर कुछ देर तक रगड़ें. इसके बाद धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें.

कालापन दूर करने के लिए दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए दही में सिरके की कुछ बूंदों को मिलाकर कोहनी और घुटने पर लगाएं. सूखने के बाद धो लें.

टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर एक अच्छा ऑप्शन है. इसके लिए कोहनी और घुटने पर टमाटर को कुछ देर तक रब करें. और फिर धो लें.

दूध में हल्दी मिलाएं और गाढ़ा मिश्रण तैयार करें. इस मिश्रण से कोहनी और घुटनों की सफाई करें.